रेलवे स्टेशन से आरपीएफ में चोरी के मोबाइल के साथ चोर को पकड़ जीआरपी को किया सुपुर्द




न्यूज विजन । बक्सर
शनिवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के आदेशानुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह एवं आरक्षी करण सिंह व आरक्षी सुजीत कुमार की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि अपराधिक गतिविधियों एवं स्टेशन परिसर में चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के दौरान रात्रि समय लगभग 3:30 बजे बक्सर स्टेशन के पोर्टिको मे एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिया जो बल सदस्यों को देखते ही स्टेशन परिसर में इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पकड़ा गया तो उसके पास एक महंगा स्क्रीन टच मोबाइल फोन चोरी किया हुआ बरामद हुआ।
पुछताछ के क्रम में पता चला कि भोजपुर जिला के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गोरा बाजार के जिला यादव उर्फ गोरा यादव है। स्टेशन पर रात्रि के समय पोर्टिको में यात्रियों के सोने के उपरांत मैं मौका पाकर उनके पहने हुए कपड़ों में से एवं बैग में से मोबाइल फोन चुरा लेता हूं और आज भी मैंने ऐसे ही सोते हुए एक अज्ञात आदमी के जेब में से मोबाइल फोन चुरा लिया। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया।









