राहुल गांधी का संदेश नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने को लेकर युवा कांग्रेस निकला पदयात्रा




न्यूज विजन । बक्सर
प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार में युवा कांग्रेस के द्वारा राहुल गाँधी जी के 53 वे जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में सांकेतिक भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया।
पदयात्रा इटाढ़ी प्रखड कार्यालय के समीप से शुरू होकर इटाढ़ी बाजार, दुर्गा मंदिर, होते हुए पकड़ी मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग राज त्रिवेदी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के संदेश नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का सिलसिला जारी रहा और लोकतंत्र की हत्या करने वाले केंद्रीय बैठे मोदी सरकार की कुनीतियों, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर यह भारत जोड़ो यात्रा किया गया। जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि पूरे देश मे युवा कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर भारत जोड़ो पदयात्रा कर अपने नेता का संदेश घर घर पहुचाने का कार्य किया जा रहा है व राजपुर विधना सभा अध्यक्ष छोटू पाठक ने कहा कि राहुल गांधी की लंबी उम्र की कामना करता हू इनके नेतृत्व में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तर्ज पर आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में राजपुर विधनसभा अध्यक्ष छोटू पाठक, जिला सचिव दीपक राय, नीरज यादव, बबलू ठाकुर, राहुल ओझा, सुनील रजक, राहुल राम, टिंकू पाठक,सबलू शर्मा,राहुल पाठक,विद्यार्थियों कुशवाहा,बंटी पाठक,अभिषेक पांडेय, निहाल मंसूरी, प्रिंस केशरी ,मोहित पाठक,अखिलेश राय,डिस्बी कुमार,राजू कुम्हार,सोनु शर्मा, सराफत हुसैन, दिलीप यादव, आदर्श कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

