RELIGION

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होनेवाला अक्षत कलश पंहुचा बक्सर, हुआ स्वागत व पूजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने हेतु अयोध्या से चलकर अक्षत कलश बुधवार को बक्सर पहुंचा। जहां नगर के गोलंबर पर शहर के सनातन धर्मियों तथा राम जन्मभूमि अक्षत आमंत्रण समिति के अधिकारियों तथा सदस्यों ने अक्षत कलश का पुजन तथा स्वागत किया गया।

 

 

अक्षत कलश को विजय निकेतन राजेंद्र नगर पटना संघ कार्यालय से समिति के संयोजक संजय राय सहसंयोजक राजेश प्रताप उर्फ़ राघव तथा संरक्षण मंडल के राजेश मिश्रा ने प्राप्त कर बक्सर लेकर आए। गोलंबर पर विहिप के जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र, नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह तथा जिला मंत्री ईश्वर दयाल जी को सौंपा। कलश को प्राप्त कर सिंडिकेट बाईपास ज्योति प्रकाश चौक होते हुए बसवा मठिया पर भाषण महंत अच्युत प्रपन्नाचार्य के सानिध्य में रखा गया। अक्षत वितरण आमंत्रण के लिए 15 दिसंबर को बसवा मठिया पर एक बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि समिति ,प्रत्येक प्रखंड खंड उपखंड तथा सभी गांवों में एक समिति का गठन करें तथा अक्षत को वितरण तथा आमंत्रण सभी सनातन धर्मालंबियों को किया जाए । वही जिले से अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भब्य रुप दिया जा सके। जिले के सभी सनातन धर्मियों से आग्रह किया जाएगा की 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाए।

 

मौके पर प्रांत सत्संग सह प्रमुख कन्हैया पाठक, जयशंकर पांडे, राम वकील राय, रंजन तिवारी, विजय पाठक, विनोद उपाध्याय, अवधेश पांडे, जिला प्रचारक अभिशेक भारती, अमीत पांडेय, मधुसूदन मिश्र, आदित्य ओझा, सुजीत पांडे, राजेश सिंहा, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, राम प्रताप सिंह, किशन सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र पांडे, विकास मिश्रा, आनंद सिंह, बृजेश सिंह, हरेंद्र तिवारी, बृजेश पांडे, सोनू सिंह, भारत राय, सुशील सिंह, विवेकानंद तिवारी, दयानंद तिवारी, परशुराम पांडे, विजय राजभर, उमाशंकर पांडे आदि लोगों उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button