CRIME

रघुनाथपुर में निजी स्टैंड संचालक के दरवाजे पर पहुंच अंधाधुंध फायरिंग, दहशत में परिजन

न्यूज विजन । बक्सर
जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप ब्रह्मपुर रोड़ में एक निजी बाइक स्टैड़ चलाने वाले के घर पर पहुंच अंधाधुंध फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।

घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा ब्रह्मपुर थाने में लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। पीड़ित रघुनाथपुर के स्वर्गीय जगदीश साह के पुत्र रमेश साह ने बताया कि सुबह वे जब दरवाजे पर बैठे थे। तभी बिहटा के रंजीत यादव जो सरकारी स्टैड़ चलाते है, केयर टेकर कैथी पंचायत के मठियापुर निवासी गौतम यादव पिता धनराज यादव व अज्ञात तीन-चार लोग हमारे दरवाजे पर सुबह आठ बजे पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कोई हताहत नही हुआ है। जिसके बाद मैनें इसकी लिखित शिकायत ब्रह्मपुर थाने पुलिस को दे दी गई। रमेश ने बताया कि वह ब्रह्मपुर रोड़ में पिछले 15-20 सालों से बाइक स्टैंड चलाता है। लेकिन जब से प्लेटफार्म नम्बर एक से सटे बगेन रोड़ में बिहटा निवासी रंजीत यादव का टेंडर मिला है। उसके बाद से ही विवाद चल रहा है 19 अगस्त को पुलिस के द्वारा राजनितिक दबाव हमें उठाकर थाने ले गई थी। जब मैंने अपना कागज दिखाया उसके बाद पीआर बाउंड पर छोड़ा गया था। उसके बाद से हमें डराया-धमकाया जा रहा है। जब कि नियमतः सरकारी टेंडर में हुए स्टैड़ बगेन रोड़ में पड़ता है उसका दायरा भी नही है। मेरे द्वारा उद्योग विभाग व डीएम से परमिशन के बाद चलाया जा रहा है। पिछले कई ठेकेदार आए किसी ने विवाद नही किया है। परन्तु जब से इनकों ठेका मिला है। हमें यहां से भगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद पुरा परिवार मेरा दहशत में जी रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष के द्वारा फायरिंग किए जाने को लेकर एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सत्य पाए जाने पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button