मुफ्त मेगा टायफाइड वैक्सीनेशन कैंप मे 60 लोगो को लगा वैक्सीन
साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा सात वर्षो से लगाया जाता रहा है मुफ्त टायफाइड वैक्सीनेशन कैंप




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को शहर के चीनीमिल स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन और अस्पताल परिसर में लगा मुफ्त मेगा टायफाइड वैक्सीनेशन कैंप जिसमे 60 लोगो को सफलता पूवर्क वैक्सीन लगाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बतया की पिछले सात वर्षो से लगातार कैम्प किया जाता रहा है जिसमे अबतक हजारो लोगो को टायफायड वैक्सीन लगाया जा चूका है।








वही कैम्प में पुराने से पुराने टाइफाइड के रोगियों का इलाज किया गया और टीकाकरण की सलाह दी गई और बचाव के लिए भी नियम बताया गया। साबित खिदमत फाउंडेशन की सीनियर स्टाफ उषा कुमारी टीकाकरण स्थल पर मौजूद रही और उन्होंने सबको सफलतापूर्वक टीकाकरण किया। इसके पूर्व कैम्प का उद्घाटन निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम बिहार सचिव मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय द्वारा केक भी काटा गया। मौके पर नासिर हुसैन, सचिव साबित रोहतास्वी, डॉक्टर खालिद, डॉक्टर उज्जवल सहित सभी लोग मौजूद रहे। टीका लेने वाले लोगों में ज्योति देवी, इश्तियाक, कुबेर चंद्र, रीता देवी, पूजा पांडे, सुमंती देवी, रिशु कुमार, दीपक कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, ज्योति प्रकाश, असलम, ललित, प्रियांशु, विकास, सोमनाथ केसरी, कामेश्वर, दीपक कुमार, बिंदु देवी, करिश्मा पांडे सहित अनेको लोग मौजूद रहे।





