महिला विकास मंच की नौवीं बर्षगांठ पर समाजसेवी मिथिलेश पांडेय को किया गया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महिला विकास मंच की नौवीं बर्षगांठ पटना एग्जीबिशन रोड स्थित होटल एक्जोटिका में मंच की संयोजक वीणा मानवी द्वारा मनाया गया। इस दौरान एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बिहार के चर्चित शिक्षाविद खान सर और विशिष्ट अतिथि के रूप में बक्सर में समाजसेवी मिथिलेश पांडेय मौजूद रहे।










महिला विकास मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वीणा मानवी ने बक्सर में पिछले दिनों ग्यारह गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम की भरपूर सराहना करते हुए कहा की मिथिलेश भाई के द्वारा आयोजित इस शादी समारोह से बिहार के हर जिले के समाजसेवियो को सबक लेकर इस तरह के जन कल्याण का कार्य करना चाहिए। वही कार्यक्रम के दौरान महिला विकास मंच की संयोजक वीना मानवी ने मिथिलेश पांडेय को सम्मनित किया। वही सामूहिक शादी की चर्चा सुनकर खान सर भी बोले कि अगला शादी समारोह में मैं भी बक्सर आऊंगा और हर सम्भव सहयोग भी करूंगा।

