कुशल युवा कार्यक्रम का बेहतर संचालन के लिए रामाशंकर सिंह कुशवाहा हुए सम्मानित
पिछले सात वर्षों से सफलता पूर्वक संचालन के लिए उज्जवल महिला विकास केंद्र को मिला सम्मान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
केवाईपी ओनर्स एसोसिएशन बिहार द्वारा पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कुशल युवा संकल्प कार्यक्रम में जिले के उज्जवल महिला विकास केंद्र द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए रामाशंकर सिंह को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता, द्वारा मोमेंटो एवं मैडल देखकर सम्मानित किया गया।











सम्मान मिलने के पश्चात रमाशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन पिछले 7 वर्षों से हमारी संस्था द्वारा किया जा रहा है। अभी तक हमारे संस्थान से 2100 छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है और बिहार सहित देश में रोजगार प्राप्त कर अपने सहित अपने परिवार की देखरेख कर रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दुर्गागामी सोच का परिणाम है कि आज गरीब से गरीब बच्चे युवा कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना कंप्यूटर स्किल के साथ-साथ व्यवहार कुशल हो रहे हैं। वही यह पुरस्कार प्रशिक्षण ले रहे हैं सभी युवाओं और सहकर्मियों के बदौलत प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में उज्जवल महिला विकास केंद्र के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

