OTHERS
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 14 जुलाई से लापता है बक्सर का आकाश, पुत्र की खोजबीन में परेशान है पिता
नारायण कुम्हार के मोबाईल नम्बर 8401860395 पर दी जा सकती है जानकारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर के रहनेवाले नारायण कुम्हार के 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने पिता के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर किसी फैक्ट्री में काम करने गया था। 14 जुलाई 23 को दोपहर एक बजे कार्यस्थल से भोजन करने बाहर निकला और तभी से लापता हो गया है। इस मामले में आकाश के पिता नारायण कुम्हार द्वारा कोल्हापुर के गोकुल शिरगाव थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। कोल्हापुर में उसका पता पंचतारा विला, IDC रेमंड चौक कागल, थाना गोकुल शिरगाव है। नारायण कुम्हारअपने पुत्र आकाश को कोल्हापुर से लेकर बक्सर तक खोजबीन करते करते परेशान हो गए हैं। इस बारे में कोई भी सूचना अगर किसी को मिलती है तो नारायण कुम्हार के मोबाईल नम्बर 8401860395 पर दी जा सकती है। सूचना देनेवाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

