मंगराव उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, क्षेत्र के दर्जनों टीमों ने लिया हिस्सा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर प्रखंड के मंगराव उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को उर्मिला सेवा संस्थान के तत्वाधान में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सौरी, पलिया, सिसराढ़, संगराव, मंगराव एवं कजरिया से आए जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।











खेल का शुभारम्भ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इन्हें विभिन्न नियमों की जानकारी देकर खेल भावना के प्रति प्रेरित कर किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हर व्यक्ति के जीवन में होना जरूरी है। सरकार ने खेल को दर्जा देकर युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। युवाओं को अब आगे बढ़ने की जरूरत है। आने वाले दिनों में गांव से खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने का भी मौका मिलेगा।
इस रोमांचक मुकाबले में जूनियर वर्ग में मंगराव बनाम उतड़ी कला के बीच हुए खेल में उतरी की टीम ने 30 अंक प्राप्त किया। मँगराव की टीम एक अंक ही बना पायी। पलिया बनाम संगराव के बीच हुए मुकाबले में पलिया की टीम 20 अंक बनाकर विजेता बनी। वही संगराव की टीम 10 अंक पर ही सिमट गई. सीनियर वर्ग में पलिया बनाम मँगराव के बीच में पलिया की टीम 26 अंक मँगराव की टीम छह अंक बनाया। सिसराढ़ बनाम सौरी के खिलाड़ियों में हुए मुकाबले में सिसराढ़ की टीम आठ अंक एवं सौरी की टीम 40 अंक बनाकर विजेता रही। कजरिया बनाम संगराव के बीच हुए खेल में कजरिया की टीम छह अंक बना पायी जबकि संगराव की टीम 10 अंक बनाकर विजेता रही।
सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों का मुकाबला आगामी 25 दिसंबर को कराया जाएगा। उसी दिन सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच का मुकाबला होगा। इस मौके पर संस्थान के हासिम अंसारी, रेफरी अनुज कुमार ,शिक्षक मंतोष कुमार, छोटू सिंघानिया के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

