भाकपा माले नगर कमिटी शहर के सिलकूटवा बस्ती के लोगो की समस्याओं से हुए रूबरू




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भाकपा माले नगर कमिटी सदस्य ओम प्रकाश सिंह और संजय कुमार सिंह द्वारा शनिवार को नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 34 बुधनपुरवा (सिलकुटवा मोहल्ला) का भ्रमण के दौरान घर घर जाकर बस्ती के लोगो की समस्याओ को सुना। इस दौरान बस्ती के लोगो ने बताया की बस्ती की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। पुरे मोहल्ले में मात्र एक नल जल योजना के तहत एक नल बृजबिहारी राम के घर के पास लगा है पर विगत दो महीना से उसमें जल नहीं आ रहा है। वही मोहल्लेवासियों ने कहा की इतने बड़े मुहल्ले में और तीन नल लगाना चाहिए एक लालचंद राम के सामने दुसरा विक्की माली के सामने तीसरा नागेन्द्र मल्लाह के घर के पर तब जाकर पानी की समस्या दूर होगी। हमलोग वार्ड पार्षद से इसकी शिकायत भी किया है लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हुआ. वही लोगो ने बताया की मोहल्ले में तीन चापाकल है एक में पानी आता है कभी रूक जाता है, दुसरा ठप पड़ा है तीसरे में गंदा पानी आता है। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी होता है।
भाकपा माले नगर परिषद सभापति से मांग करता है की बुधनपुरवा सिलकूटवा मुहल्ले के वाजिब समस्या को नजदीक से जाकर देखें और जितना जल्दी हो हल करने का कोशिश करें। ये लोग भी मनुष्य ही हैं और नारकीय जीवन जी रहें हैं पहले ही इन लोगों का आशियाना को तोड़ दिया गया है जूल्म का भी हद होता है। भाकपा माले हमेशा से गरीब गुरबों पर ज़ुल्म के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी। वही द्वय नेताओ ने कहा की अगर इसका समाधान नहीं होता है तो आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा।

