OTHERS
बैंक ऑफ बड़ौदा के 116वे स्थापना दिवस पर बालगृह को दिया वाशिंग मशीन




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के स्टेशन रोड स्थित बैक आफॅ बडौदा शाखा में 116 वॉ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। मौके पर गायत्री नगर स्थित बाल गृह के बच्चो को समाजिक सारोकार के तहत वाशिंग मशीन उपहार में दिया। शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि इस दिन बैक अपने समाजिक सरोकार के रिश्तों को मजबूत करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है।
बालगृह के बच्चो की खुशी में एक छोटी पहल है इससे पूर्व भी कई कूलर दिया है। इस मौके पर बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया। समारोह में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मदन सिंह, सदस्य डा शशांक शेखर, नवीन कुमार, खंजाची इन्द्रजित कुमार, रविरंजन, मो तुफैल, संतोष पान्डेय, निर्भय कुमार के अलावे गृह की अधीक्षीका रेवती कुमारी, अमित मिश्रा, शाहिद अली आदि मौजूद थे।

