बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पास होने युवा जदयू ने पटाखा जलाकर मनायी खुशियां




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शनिवार को युवा जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा के नेतृत्व में आरक्षण संशोधन विधेयक पास होने की खुशी में शहर के अंबेडकर चौक पर दीप व पटाखा जलाकर दिवाली की खुशिया मनाया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मणिकांत ने किया।











दीप पटाखा जलाने के उपरांत पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए युवा जदयू के प्रदेश महासचिव संदीप ठाकुर ने कहा कि बिहार की धरती सदियों से ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसले लेने के लिए जानी जाती रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछड़ी, वंचित दलितों, गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु आरक्षण का दायरा 50% से बढ़ाकर 65 + 10% करने की अद्भुत और करिश्माई फैसला किया गया है। जो अपने आप में सराहनीय और जनता के हित में लिया गया फैसला है। बिहार की जनता इस विधेयक के पास होने से काफी खुश है। आने वाले वक्त में सभी वर्ग के शिक्षा रोजगार और अन्य सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं में काफी लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में युवा जदयू के साथी सुधीर सक्सेना, राजा गोंड, दुर्गावती देवी (महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव), राहुल कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, सोनू कुमार, शशि राम, कृष्ण कुमार, विक्की शाक्य, सचिन कुशवाहा, कृष्ण बिहारी कुशवाहा, गोलू कुशवाहा और संजय यादव सहित अनेको कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

