बाइक चोरों के हौसले बुलंद, मंगलवार को शहर के दो स्थानों से हुयी बाइक चोरी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पुलिस की लाख सक्रियता के बावजूद बाइक चोरों की हौसले बुलंद है। जो की पुलिस को खुल्लेआम चुनौती दे रहे है मंगलवार को दिनदहाड़े शहर के दो स्थानों बाइकें चोरी हुयी है। यह तब हुआ जब शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैद थे।










प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सोहनीपट्टी के नसीम अली शहर के जेल पाइन रोड में लगे डिजनीलैंड के सामने बाइक खड़ी करके अंदर घूमने चले गए। लौटकर आए तो देखा कि बाइक अपनी जगह से गायब है। काफी प्रयास के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह की घटना पटना के रहने वाले जो नगर के कलेक्ट्रेट रोड में रहते है कुंदन कुमार के साथ हुई। कुंदन कुमार मंगलवार को पीपी रोड स्थित एस एस मॉल के सामने अपनी एचीवर बाइक खड़ी करके मॉल के अंदर चला गया। काम निपटाने के बाद जब लौटा तो देखा कि बाइक गायब है। इधर-उधर ढूंढने के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। फिर उसने टाउन थाने की पुलिस को शिकायती आवेदन दिया।
पुलिस ने बाइक चोरी की दोनों घटनाओं के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि ट्रैफिक थाना खुल जाने के बाद शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। वहीं शहर के बीचों-बीच टाउन थाना है। पिछले हिस्से में भी महिला थाना, एससी-एसटी थाना, ट्रैफिक थाना और साइबर थाना है। बावजूद बाइक चोर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। इधर, ऐसी घटनाओं से लोगों के भीतर अपनी बाइक को लेकर काफी भय बना हुआ रहता है।

