बक्सर दिनारा मुख्य मार्ग अनियंत्रित होकर बस पलटी, आधा दर्जन लोग हुए घायल
गंभीर रूप से घायल तीन लोगो को किया गया रेफर




बक्सर। बक्सर दिनारा मुख्य मार्ग पर हूकहा गांव के समीप यात्रियों से भरी एक बस सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद मौके पर गुमटी पोस्ट की पुलिस पहुच कर जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना दोपहर की बताई जा रही है। बस बक्सर से दिनारा जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश बस नामक सवारी बस बक्सर से इटाढ़ी की तरफ जा रही थी जैसे ही वह हुकहां के समीप पहुंची तेज रफ्तार बस किसी दूसरे वाहन को बचाने के क्रम में सड़क के किनारे जा पलटी। इस दुर्घटना में एक बच्ची समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में महदह निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरबल रजक (50 वर्ष), नया भोजपुर निवासी 9 वर्षीय बच्ची अंजली कुमारी, इटाढ़ी निवासी 60 वर्षीय महिला जानकी देवी, नदांव निवासी 29 वर्षीय महिला नीलम देवी शामिल हैं। वही गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

