अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के इटाढ़ी प्रखंड का हुआ चुनाव
अध्यक्ष बने सत्येंद्र कुमार गोंड एवं सचिव भिखारी गोंड को बनाया गया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को इटाढ़ी अस्कामनी देवी मंदिर परिसर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ प्रखंड इकाई इटाढ़ी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान चुनाव को लेकर चर्चा हुआ। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रभु कुमार गोंड राष्ट्रीय संगठन सचिव, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष छितेश्वर गोंड, जिला महासचिव मुरारी गोंड, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र गोंड उपस्थित रहे।








अतिथियों की उपस्थिति में प्रखंड इकाई का गठन हुआ जिसमें सत्येंद्र कुमार गोंड को प्रखंड अध्यक्ष, भिखारी गोंड प्रखंड सचिव एवं प्रभु राम गोंड को प्रखंड कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में इटाढ़ी प्रखंड के कोने-कोने से गोंड आदिवासी समाज एकजुट होकर अपने नेता का चुनाव किया। साथ ही इटाढ़ी प्रखंड से हो रही समस्या पर भी विचार किया गया। जिसमे लुपस्थित समाज के लोगों ने कहा कि इटाढ़ी प्रखंड से सबसे बड़ी समस्या जाति प्रमाण पत्र की है। इटाढ़ी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी द्वारा बहुत मनमानी किया जा रहा हैं। ये लोग गोंड समाज के लोगों को खतियान रहने के बावजूद भी जाति प्रमाण पत्र नहीं बना रहे हैं और जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण सरकार की जितनी भी योजनाएं आ रही है उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण बच्चों का नामांकन एवं नौकरी में भी भागीदारी नहीं हो पा रही है।
बैठक में बबली गोंड, लाल बिहारी गोंड, अनंत गोंड, राजेंद्र गोंड, भारत गोंड, कृष्णा, छोटू, केदार, महेंद्र, गोकुल, कालिका, छबीला, सच्चिदानंद, मदन, गुप्तेश्वर, शिवनाथ, रमेश, लक्ष्मण, शिवमंगल इत्यादि शामिल रहे।

