RELIGION
फागुन के आखरी गुरुवार को वामन मंदिर में होली मिलन का हुआ आयोजन
महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की बधाइयाँ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
हर गुरुवार भगवान वामन के द्वारा आयोजित होनेवाली संध्या आरती में फागुन मास के आखरी गुरुवार को शहर की महिलाओ ने केंद्रीय कारा परिसर में भगवान वामन मंदिर परिसर में भव्य होली गायन किया और एक दूसरे को अब्रीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दी गयी।










शहर के पश्चिमी छोर गंगा किनारे स्थित भगवान वामन मंदिर परिसर में गुरुवार को आयोजित होने वाली संध्या आरती के दौरान नगर की सैकड़ों महिलाओ, युवतियों व बच्चियों ने आरती के पूर्व होली गायन के साथ भगवान के भक्ति में लीन होकर नृत्य और संगीत के माध्यम से अबीर गुलाल उड़ाकर और एक दूसरे को अबीर से सराबोर कर होली खेली गयी। होली गायन संध्या तीन बजे से आरम्भ होकर भगवान वामन के आरती के समय तक चला। आरती के पश्चात मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा प्रसाद स्वरुप बुंदिया का पैकेट बनाकर वितरण किया गया।

