फाउंडेशन स्कूल में यंग लीडरशिप कार्यशाला का हुआ आयोजन, 96 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शनिवार को शहर के लालगंज गुरुदास मठिया स्थित फाउंडेशन स्कूल परिसर में एक दिवसीय यंग लीडरशिप कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्ग चार, पांच एवं छह के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कुल 96 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला शुभारम्भ ट्रेकिंग से हुई, जिसमे कतारबद्ध होकर एक साथ चलते हुए विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए। विद्यार्थियों को चार समूहों में विभक्त किया गया – अल्फा, बीटा, डेल्टा और चार्ली।








रस्सी में लगाए जाने वाले गांठ, आत्मरक्षा के लिए आवश्यक मार्शल आर्ट्स व हृदयाघात की पहचान के बारे में दी गयी जानकारी
कार्यशाला में चौबीस विद्यार्थियों के प्रत्येक समूह के लिए कप्तान का चुनाव वोटिंग के द्वारा किया गया। इसके उपरांत प्रथम प्रशिक्षण सत्र – रस्सी और उसमे लगाए जाने वाले गांठों के प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। द्वितीय सत्र में आत्मरक्षा के लिए आवश्यक मार्शल आर्ट्स और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे सत्र में हृदयाघात की पहचान करना और सी पी आर तकनीक द्वारा जीवन रक्षा करना बताया गया। वही दोपहर के सामूहिक भोजन और विश्राम के बाद विद्यार्थियों ने लाइफ ऑफ पाई फिल्म देखी और उस पर चर्चा किया गया।


कार्यशाला के अंतिम प्रशिक्षण सत्र अभिनय के गुर सीखने का था, इस सत्र में अभिनय के चार प्रकार – आंगिक, वाचिक, सामुद्रिक, के बारे में बताया गया। इस सत्र की समाप्ति विद्यार्थी समूहों के अभिनय एवं अभिव्यक्तियों से हुई। शाम का सात बजे अभिभावकों की उपस्थिति में दिन भर के अनुभव के बारे में विद्यार्थियों ने अपनी अभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा, उप प्राचार्य मनोज कुमार त्रिगुण, एस के दुबे, रामायण राय, संजीव सिंह, राजीव कुमार पाठक, मिथिलेश कुमार, अभिराम सुन्दर, आशीष कुमार भास्कर, शिशिर पाण्डेय, शशिकांत द्वेदी, मिस नेहा, मिस आकांक्षा, मिस अल्शिफा हुसैन उपस्थित रहे।

