POLITICS

पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी, झूठे भाषण व घोटालों से बेहाल, भाजपा का यही है नौ साल बेमिसाल : कांग्रेस

न्यूज विजन । बक्सर
जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी और राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता आयोजित की। जहां नेताओं ने भाजपा के नव साल बेमिसाल कार्यक्रम को नौ साल पूरा देश महंगाई, बेरोजगगारी, झूठा भाषण, घोटालों से बेहाल बताते हुए कहा कि भाजपा पुन: देश की जनता को गुमराह कर ठगने के लिए गाँव मे घुम-घूम कर भोली भाली जनता से कह रही हैं। जबकि पूरा देश महगाई की चपेट में है, और बेरोजगारी अब-तक की सबसे ऊंची आकड़े पर पहुंच चुकी है। केन्द्र सरकार असंख्य घोटाला कर बेसर्मी से बेमिसाल कार्यक्रम चला रही है। नई घोटाला अभी अमेरिका ड्रोन खरीदगी की गई जो दुगने दामों पर ली गई है। जिसमे भारत की गरीब जनता का पैसा को भी लुट मचा कर अपनी सफलता की ढोल पीट रही है। क्योकि भाजपा यह नहीं जान रही है कि जनता उसके कारनामों को भली-भाती समझ चुकी है। जो आनेवाले चुनाव में इनको आईना दिखाएगी।
भाजपा की नव साल बेमिसाल सरकार ने पूरे देश भी जनता को महगाई भी आग में झोंक दी है, आज सब्जी में टमाटर 140 रुपया, मरीचा सौ रुपया किलो जबकि अन्य कोई भी सब्जी 60 रूपपा किलों से कोई कम नही है। इसके पूर्व दाल मध्यम एक गरीब परिवारों भी थाली से गायब है। तेल की कीमत भी आसमान छू रहा है। बड़े बड़े उद्योगपतियों को ऋण करोड़ों रुपया माफ हो रहीं है। जबकि किसानों के छोटे छोटे लोन पर एफआईआर हो रहा है। किसान आत्म हत्या करने पर मजबूर हो रहे है। पूरे देश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, उन्हे रोजगार नहीं मिल रही है। और भाजपा नव साल बेमिसाल कार्यक्रम कर जनता की जले पर नमक छिड़क रहीं है।
कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस गलत प्रचार का पर्दाफाश करेगी और गाँव गाँव, शहर शहर घूम कर इनकी विफलताओं को बताएगी। इनके राज्य में दंगा- हिंसा, मॉब लिंचिंग जारी है। पूरे देश में डर का महौल बना हुआ है इसके शासन में दंगाई और बलात्कारी को जेल से छूटा छोड़कर उनके मनोबल को ऊँचा कर रही है। पिछले दिनों से इनके ही शासीत राज्य मणिपुर में हिंसा की ज्वाला से जल रही है। सैकड़ों लोग हिंसा में मारे जा चुके है और प्रधानमंत्री जी अमेरिकी यात्रा से लौटे तो “मेरा बुथ सबसे मजबूत” करते दिख रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि डा प्रमोद ओझा, कामेश्वर पाण्डेय, प्रखण्ड अध्यक्ष नील, अभय, भोला ओझा, वियोगी मिश्रा, सुरेन्द्र पाठक, संजय कुमार पाडेय, हरेराम, महेन्द्र चौबे, अभिषेक, सेवादल के गुप्तेश्वर चौबे, अनिल उपाध्याय, राकेश, शिवाकांत मिश्रा, अजय यादव, विशेषवर राम समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button