POLITICS

परिवार नियोजन मेला व मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का डीएम ने किया शुभारंभ

न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मे मिशन परिवार विकास के अंतर्गत परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल एवं सिविल सर्जन सुरेश चंद्र सिन्हा द्वारा द्वीप प्रज्वलीत कर किया गया।

परिवार नियोजन के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु सरथी रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। वही सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरूआत जिला प्रदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा नवजात को पोलियो की खुराक देकर की गई। दिनांक 11 सितंबर से 16 सितंबर तक सभी गर्भवती महिला एवं 5 साल तक के आयु के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी टीका से छुटे हुये बच्चों की लाईन लिस्ट के अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों स्लम बस्ती, ईट भठठा पर सत्र का आयोजन कर किया जा रहा है। कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा० विनध्याचल सिंह, जिला कार्यकम प्रबंधक मनीष कुमार, जिला सामुदायिक उत्तप्रेरक हिमांशु सिंह एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मनीष कुमार, सगुफता जमील, शशि रंजन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिन्स सिंह एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button