नप कार्यपालक पदाधिकारी ने महापर्व छठ को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने को लेकर विभिन्न संस्थाओ के साथ किया बैठक
सफाई एजेंसी को शहर के सभी घाटों व सड़को की साफ सफाई का ईओ ने दिया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर क्षेत्र में तीन दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने को लेकर शहर के बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों सामाजिक सेवा संस्थानों छठ पूजा समिति अध्यक्षों के साथ शुक्रवार को नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी नप सभापति की अध्यक्षता में कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक किया।








बैठक के दौरान छठ घाट पर पटाखा या ज्वलनशील पदार्थ जलाने से रोकथाम करना। छठ पर्व के एक दिन पूर्व से ही संपूर्ण घाटों की साफ सफाई करवाना तथा छठ के द्वितीय अर्घ्य के बाद छठ घाटों की साफ सफाई करवाना। जैसे मुद्दों पर नप अध्यक्षा, सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों, रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, लायंस क्लब के सुरेश संगम, रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी समेत बैठक में उपस्थित लोगो ने विभिन्न सुझाव दिए। तत्पश्चात कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपं ने कहा कि उक्त सभी कार्य पूर्व से ही कराया जाता है। इस बार भी नगर परिषद बक्सर क्षेत्रांतर्गत छठ घाटों पर पटाखा नही छोड़ने इत्यादि संबंधित प्रचार प्रसार माईकिंग के माध्यम से कराया जाएगा, साथ ही सभी छठ घाटों पर सावधानी बरतने संबंधी बैनर पोस्टर भी लगाया जाएगा तथा घाटों पर QRT से लगातार माईकिंग कराया जाएगा।


इसके साथ ही ईओ ने घाटों एवं पहुंच पथ की साफ सफाई के लिए सफाई एजेंसी को विशेष रूप से आदेशित किया गया है तथा द्वितीय अर्घ्य के पश्चात सभी घाटों, मुख्य सड़कों इत्यादि की साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

