द ए आर सी स्कूल चौसा के 8 वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्थापना दिवस समारोह खास कर विद्यालयों के लिए आत्ममंथन का दिन होता है : सरफ़राज़ खान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को जिले के चौसा नगर पंचायत क्षेत्र के द ए आर सी स्कूल के 8 वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह अतिथियों को उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री बिहार सुधाकर सिंह, विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत प्रोफ़ेसर बैधनाथ सिंह (VKSU Ara),डॉ० सुभाष कुमार, बिहार सेन्ट्रल स्कूल के सचिव सरोज सिंह, राकेश रॉक,लव कुमार, सुहैल सिद्दीकी, लालबाबू चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।








कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संचालक सह निदेशक सरफ़राज़ खान द्वारा आगत सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए सरफ़राज़ खान ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह खास कर विद्यालयों के लिए आत्म मंथन का दिन होता है। जब हम अपने कार्य एवं कर्तव्यों के निर्वहन का मूल्यांकन करते हैं। शैक्षणिक कार्य सिर्फ आत्मनिर्भर बनाने हेतु न बनकर एक स्वस्थ विचार को सृजित करने का माध्यम होना चाहिए। ताकि हम समाज में अच्छे व्यक्तित्व को दें। मि.सरफ़राज़ खान ने अपने उद्बोधन में विद्यालय को समाज एवं स्वास्थ्य की एक महत्वपूर्ण कड़ी माना तथा इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा पुस्तक परक ना होकर उद्देश्य परक होनी चाहिए। वही कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दिया।



