दहेज में कार नही मिलने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला, हुआ एफआईआर




न्यूज विजन । बक्सर
जिले में दहेज उत्पीड़न का मामला आए दिन थाने पर पहुंचते रहता है। इसी कड़ी में मंगलवार को दहेज में कार की मांग पर नहीं मिलने के बाद विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल देने के मामले में महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसके बाद महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आराेपिताें खिलाफ कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही।
महिला थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव के बरमेश्वर तिवारी के पुत्री रंजु की शादी पिछले वर्ष इटाढ़ी थाना के स्थानीय गांव के ललन उपाध्याय के पुत्र श्रीमन उपाध्याय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रंजु काे उसके ससुराल दहेज में कार के लिए मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। वही विवाहिता काे 12 फरवरी काे ससुराल के लोगो ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में कई बार स्थानीय स्तर पर समझाैता का प्रयास किया गया। समझाैता नहीं हाेने पर विवाहिता ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। विवाहिता ने पति के साथ सास, ससुर, भसुर, गाेतनी, ननद और ननदाेई के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर और घर से निकालने का मामला दर्ज कराई है।








महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

