दस मार्च को आयोजित होगा श्रमजीवी पत्रकार संघ का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन
रविवार को बैठक कर तय की गयी सम्मलेन की रुपरेखा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (श्रमजीवी पत्रकार संघ) द्वारा आयोजित होने वाले द्वितीय वार्षिक सम्मेलन को लेकर रविवार को जिला अतिथि गृह स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने किया जबकि संचालन संघ के कोषाध्यक्ष चंद्रकांत निराला ने किया।








बैठक के दौरान सर्वप्रथम सम्मेलन के लिए 10 मार्च का तिथि का निर्धारण किया गया। जिसके पश्चात एक एक करके सम्मेलन के तैयारियों की रूपरेखा रखी गई। वही संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों ने द्वितीय वार्षिक सम्मेलन को सफल बनाने आयोजन को लेकर स्वयं अपनी अपनी जिम्मेदारियां लेते हुए उसके अनुरूप कार्य कर आयोजन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जयमंगल पांडेय, कुंदन ओझा, उमेश पांडेय, आलोक कुमार, शंकर पांडेय, गुलशन सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रतिमा भारद्वाज, विश्वम्भर मिश्रा, पंकज कमल, विमल सिंह, गोल्डी, सत्येंद्र चौबे, राजू ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे। .



