तमंचे के बल पर बीस हजार नकदी समेत लाखों के गहना ले उड़े चोर, विरोध करने पर माँ बेटा को किया घायल
घटना धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गॉव में




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव में बीती रात करीब एक घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों ने मां बेटे को लोहे के टांगी से मार कर लहूलुहान कर दिया। इसी बीच एक साल के पोते पर तमंचा सटा लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट का विरोध करने पर मां बेटे की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार द्वारा घटना की जांच करते हुए थानाध्यक्ष को आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के घर में रात के करीब दो बजे लगभग चार पांच की संख्या में अज्ञात चोर छत के सहारे घर में घुस गए घर में रखे लाखों रुपए के गहने, बीस हजार नगदी सहित कई तरह के कीमती सामान तमंचे के बल पर लूट लिए। इस दौरान परिजनों ने बताया कि जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पहले तमंचा दिखाया और फिर घर में मौजूद पत्नी कलावती देवी 48 वर्ष, लड़का शेषमुनि सिंह 23 वर्ष के सिर पर टांगी से मारकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान दोनों मां बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद घर का सारा कीमती सामान एक ट्रॉली बैग में भर कर गांव से पश्चिम दिशा की तरफ फरार हो गए।
घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया की जख्मी मां बेटे का निजी अस्पताल में ईलाज कराने के बाद बेहतर इलाज हेतु रोहतास जिले के सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद परिजनों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। वही थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है।



