ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल में कॉन्वोकेशन डे का हुआ आयोजन
विषम परिस्थिति में खुद को असहज कर सफलता प्राप्त की जा सकती है : आनंद मिश्रा




जिले के सदर प्रखंड चुरामनपुर में स्थित ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल में कॉन्वोकेशन डे का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, महर्षि विश्वामित्र कॉलेज के पूर्व उप प्रचार्य डॉक्टर श्याम जी मिश्रा, विद्यालय प्रबंधक धीरज पांडेय, बक्सर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडेय तथा मानव अधिकार रक्षक संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।








कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आपीएस आनन्द मिश्रा ने बच्चो से कहा कि विषम से विषम परिस्थिति में खुद को असहज कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। धैर्य और संकल्प से आदमी महान बनता है। उन्होंने विद्यालय के बच्चो के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चो के पठन पाठन के लिए विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया। श्री मिश्रा ने उक्त अवसर पर बिहार और बिहार के शिक्षा प्रणाली और बिहार के सिस्टम पर भी अपनी बातें रखी। इस अवसर पर सीनियर केजी के बच्चो का कॉन्वेकाशन डे मनाया गया। नर्सरी, लोवर केजी तथा अपर केजी को पार कर ये बच्चे अब वर्ग 1 में पहुँच गए।


कार्यक्रम के दौरान बेस्ट पेरेंट्स अवार्ड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बेस्ट टीचर्स अवार्ड, बेस्ट स्टाफ अवार्ड, बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड भी प्रदान किया गया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबन्धक ने बच्चो के वार्षिक परीक्षा परिणाम की भी घोषणा की। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि ये मार्कसीट एक कागज के टूकड़े की तरह है, इससे बच्चो की योग्यता और स्किल को मापना गलत होगा। उक्त अवसर पर बच्चो ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोहा। विद्यालय परिवार के तरफ से बेस्ट पेरेंट्स अवार्ड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बेस्ट टीचर्स अवार्ड, बेस्ट स्टाफ अवार्ड, बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड भी प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर मौजूद प्रोफेसर डॉक्टर श्याम जी मिश्रा ने बच्चो के अनुशासन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इतने कम समय मे विद्यालय ने जो उत्कर्ष प्राप्त किया है वो काबिले तारीफ है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के डीन पंकज पांडेय सर ने किया, तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्रबन्धक धर्मेंद्र पांडेय ने किया। उक्त अवसर पर स्नेहा, अर्चना, कामिनी, अंजु, ऋचा, सरिता, शिवानी, शुभम मिश्रा, लवली तिवारी, निशि वर्मा, उमेश सर, धर्मेंद्र यादव, सुरेश तिवारी, मनोज सिन्हा, प्रिति गुप्ता, सोनी वर्मा, पुनीत सिन्हा, परमेश्वर पांडेय, मुन्ना ओझा, अमन, संजय सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।

