ज्योति प्रकाश चौक पर बच्चों के विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में पकड़े गए महिला समेत पांच किशोर




न्यूज विजन | बक्सर
शहर के ज्याेति चाैक के समीप शनिवार काे हुए गाेलीबारी के मामले में महिला समेत पांच किशाेर काे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद रविवार काे काेर्ट में प्रस्तुत किया। काेर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने महिला के घर से एक कट्टा, गाेली, खाेखा, चाकू और तलवार बरामद किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।








मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार काे नाबालिग उम्र के बच्चाें का दाे गुट किसी बात काे लेकर भींड़ गए। एक पक्ष के लाेग ज्याेति चाैक के समीप स्थित रानी देवी के दरवाजे पर पहुंच मारपीट करने लगे। इसी दाैरान घर के अंदर से फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना के बाद ज्याेति चाैक पर अफरा-तफरी मच गई थी। फायरिंग की सूचना मिलते ही टाउन थाना में तैनात एसआई अमरेश कुमार माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने रानी देवी के साथ पांच किशाेर काे पकड़ लिया। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली ताे घर में रखे रानी देवी के पर्स से दाे कारतुस, एक खाेखा, एक चाकू अाैर एक तलवार बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक महिला के पुत्र ने फायरिंग की घटना काे अंजाम दिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार काे सभी काे काेर्ट में प्रस्तुत किया। ज्याेति चाैक पर दिन-दहाड़े हुए फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हाे गई थी। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले में महिला समेत अन्य काे काेर्ट में भेजा गया है। काेर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गाेलीबारी की घटना की जांच कर रही है।



