जीएनएम कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
एक हफ्ते की छुट्टी बिताकर घर से वापस आई थी, पटना जिला के फतुहा की थी रहनेवाली




न्यूज विजन । बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम कालेज की छात्रा ने मंगलवार को हास्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। घटना के बाद अन्य छात्राएं डरी सहमी हुई है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिला के फतुहा की रहने वाली नीतू कुमारी जीएनएम की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा मंगलवार को राखी की छुट्टी बिताकर अपने घर से जीएनएम कॉलेज स्थित हास्टल में आई थी। शाम को करीब सात बजे अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई पाईं गईं। बताया जा रहा है कि छात्रा घर से आने के बाद शाम को अपने कमरे में थी। शाम को जब सब छात्राएं हाजिरी बनाने जा रही थी तो उसे भी पुकारा। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अन्य छात्राओं ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो उसे पंखे से लटका पाया। छात्राओं ने हल्ला किया तो बगल में रह रहे ब्याज हास्टल के छात्र और गर्ल्स हॉस्टल के कर्मी पहुंचे। छात्रा को फंदे से उतार सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है घटना की जांच की जा रही है।









