जिला गंगा समिति ने अहिल्या घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान




न्यूज विजन । बक्सर
जिला गंगा समिति के बैनर तले स्वच्छता पखवारा के अन्तर्गत रविवार को नगर के अहिरौली में गंगा तट पर स्थित अहिल्याघाट की सफाई गंगा स्वच्छता अभियान अहिरौली के युवाओं के साथ मिलकर की गयी। घाट पर उगे घास, नदी में खर – पतवार, पॉलीथिन, कपड़े आदि की सफाई के बाद स्पेयर हेड जिला गंगा समिति के अविनाश कुमार ने शपथ दिलाई की हम हमेशा गंगा को स्वच्छ रखेंगे, स्नान के समय गंगा में साबुन का प्रयोग नहीं करेंगे, सर्फ या साबुन से गंगा में कपड़े नहीं धोयेंगे, पूजन सामग्री आदि प्रवाहित नहीं करेंगे।
मौके पर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे, वार्ड पार्षद दिनेश कुमार, गंगा स्वच्छता अभियान के अध्यक्ष रवि चौबे, संयोजक पण्डित अभय उर्फ बमबम चौबे, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, गौरव कुमार, भृगुवंशी शिवाजी चौबे, दीपनारायण चौबे, हरेन्द्र चौबे, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, अमन चौबे, मनीष कुमार, भूलन माझी, सनी देवल माझी, मुकेश गोंड़, विशाल पांडेय, शोले पासवान, रोहित शर्मा, दसरथ माझी,अजीत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।









