OTHERS
जादूगर के शो में मॉकड्रिल के माध्यम सिलिंडर से अग्निसुरक्षा के बताया गया उपाय




न्यूज विजन । बक्सर
जिला कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न संस्थानों स्कूलों, मॉल व अन्य जगहों पर जाकर अग्निशमन विभाग द्वारा आगलगी से बचाव को लेकर मॉकड्रिल आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव प्रसाद के नेतृत्व में शहर के किला मैदान में चल रहे जादूगरक सम्राट शहंशाह के शो के बीच मॉकड्रिल कर सिलेंडर में आगलगी से बचाव के उपाय बताया गया। जिसमे बड़ी चादर से या फिर बाल्टी से सिलिंडर को ढंक कर आग को बुझाया जा सकता है। मौके पर अग्निक चालक सतीश कुमार, अग्निक अमोद कुमार, राजनंदनी, कुमारी, तनु प्रकाश, गृह० रक्षा वाहिनी अशोक पाठक मौजूद रहे।

