जमीनी विवाद में कतिकनार गॉव में जमकर हुयी मारपीट चार घायल, एक गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कतिकनार गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे दोनों पक्ष से चार लोग जख्मी हुए है। जिनका इलाज केसठ पीएचसी में कराया गया।












मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष के शिवनाथ सिंह ने दूसरे पक्ष के टुनटुन सिंह उर्फ पवन सिंह समेत तीन लोगों पर जानअबुझकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में शिवनाथ सिंह ने कहा है कि वह अपनी जमीन पर कार्य कर रहा था। तभी सभी नामजद लोग वहां पहुंच अपनी जमीन बता मारपीट करने लगे। इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने टुनटुन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मारपीट मामले में एक पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

