जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं पर डीएम ने जनता से किया संवाद
विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को डीएम ने दिया स्वीकृति पत्र




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सदर प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन बीडीओ रोहित कुमार ने किया। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा प्रखंड अंतर्गत पथों की मरम्मती/निर्माण हेतु भेजे गए प्रस्ताव, स्वच्छता अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, जैविक खेती, शनिवारीय बैठक में भू विवाद निस्तारण, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम (बक्सर का राज्य में द्वितीय स्थान), मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, श्रम विभाग एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों एवं योजनाओं के संबंध में आम जनता से संवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जिनके नाम इस प्रकार से हैं:- मुख्यमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत रंभा देवी एवं रंजू देवी, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत खुशबू कुमारी, मुख्यमंत्री सिविल प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लारविन कुमार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सोन्टी राम एवं अरुण राम, पशु अनुदान के अंतर्गत रसायन यादव, आपदा के अंतर्गत हरे राम राम, आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत लाल बाबू कुमार एवं शिवकुमार देवी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के अंतर्गत प्रियंका कुमारी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत खुशबू देवी, राशन कार्ड के अंतर्गत सावित्री देवी एवं मनरेगा के अंतर्गत गुड़िया देवी एवं उषा देवी है।








पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कार्यक्रम में डायल 112, महिला हेल्प लाइन के संबंध में आम जनों से संवाद किया। विदित हो कि डायल 112, 24×7 कार्यरत है। जो त्वरित रूप से विधि सम्मत कार्रवाई करती है।
जन सवांद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आम जनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही थी। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित एवं कार्यक्रम में आए हुए जन प्रतिनिधि ने अपने विचारो को साझा किया। कार्यक्रम में डीडीसी महेंद्र पाल, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोरी साह, एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, नप ईओ प्रेम स्वरूपम समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।




