चौसा नगर पंचायत को चकाचक करने की बनी योजना, सभी चौक चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
सशक्त स्थाई समिति की बैठक में चौसा नगर पंचायत के विकास को लेकर हुई चर्चा




न्यूज विजन | बक्सर
शुक्रवार को नवगठित चौसा नगर पंचायत कार्यालय में विभिन्न एजेंडों को लेकर सशक्त स्थाई समिति की बैठक नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने किया। मुख्य पार्षद किरण देवी ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों एवम अन्य स्थल पर सीसीटीवी कैमरा का अदिष्ठापन करने, सभी मुख्य पथों के बिजली के पोल पर तिरंगे रंग का एलईडी लाईट तथा आई लव चौसा का लाईट बोर्ड लगाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीएचईडी से नल जल योजना के द्वारा लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाफतपुर महादलित टोला, अखौरी गोला, चौसा कनक नारायणपुर में लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन इलाकों में पानी टंकी अधिष्ठापित करने पर विचार विमर्श। इसके अलावा चौसा गोला, चौसा बाजार में जल मीनार का निर्माण एवम यादव मोड़ पर पानी टंकी का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा गया।
नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर पौधरोपण, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड, चौसा के मुख्य गेट से चौसा बहादुरपुर तक सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट, चौसा गोला व मोहनिया पथ के महर्षि च्यवन च्यवन कॉलेज के गेट तक डिवाइडर का निर्माण कार्य कराने की बात कही गई। वहीं नगर पंचायत चौसा-नरबतपुर लिंक पथ से रानी घाट एवं चौसा बाजार से चौसा बाजार घाट तक बिजली की व्यवस्था करने का प्रस्ताव लाया गया। पंचायत के लिए प्रशासनिक भवन की व्यवस्था, नगर पंचायत के अंतर्गत शादी विवाह एवं अन्य आयोजन लिए अशोक सम्राट भवन निर्माण, वार्ड नंबर 10 स्थित महादलित बस्ती में जल निकास के विषय में भी चर्चा करने समेत अन्य योजनाओं पर निर्णय लिया गया। बैठक में उप मुख्य पर्षद सरिता देवी, ललिता देवी, चंदन चौधरी, आनंद रावत व सत्य प्रकाश मौजूद थे।

