कारा निरीक्षक कमिटी को वामन भगवान को मुक्त करवाने के लिए दिया आवेदन




न्यूज विजन । बक्सर
जेल में कैद वामन भगवान को मुक्त करवाने के लिए मंगलवार को कारा निरीक्षक कमेटी सह बिहार विधानसभा परिषद सदस्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं अनिल शर्मा को भगवान वामन मुक्ति अभियान समिति के सदस्यों ने भगवान वामन को जेल से मुक्त करने के लिए लिखित आवेदन दिए। जिसके माध्यम से कहा गया की जेल परिसर में होने की वजह से नारायण की पूजा पाठ करने में समस्या होती है, वही संध्या सात बजे के बाद गेट बंद हो जाता है जिसके चलते संध्या सात बजे के बाद कोई पूजा नही कर पता है। समिति के सदस्यो ने कहा की भगवान का जन्म तो उस स्थान पर हुआ था लेकिन जेल तो अंग्रेजो के शासन में बना है। जिससे उनके लिए आप लोगो से निवेदन है कि उन्हें मुक्त किया जाय ताकि किसी भी श्रद्धालु को कभी भी पूजा पाठ करने में कोई समस्या न हो। मौके पर संगठन के महासचिव सौरभ चौबे, सचिव राघव कुमार पांडेय, सदस्य राजेश कुमार, पंकज उपाध्याय मीडिया प्रभारी, भाजपा नेता प्रदीप दुबे, भाजपा नेता संतोष रंजन राय, अरुण ओझा, सोनू ओझा आदि शामिल थे।

