RELIGION
करंट लगने से बंदर की मौत, बालगृह अधीक्षिका ने हिंदू रीति रिवाज से करवाया अंतिम संस्कार




न्यूज विजन। बक्सर
शहर के जेल रोड स्थित गायत्री नगर बालगृह परिसर में बुधवार को एक बंदर (हनुमान जी) की मृत्यु करंट लगने से हो गई थी जिसकी सूचना मिलने के बालगृह की अधीक्षिका रेवती कुमारी ने वहां पहुंच कर पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ अपने सहकर्मियों के सहयोग से उनका अंतिम संस्कार कराया। हनुमान जी के पार्थिव शरीर पर एकरंगा और रामनामा देकर उनके शव को अपने कर्मियों के सहयोग से गंगा किनारे जेल घाट पर दाह संस्कार श्रद्धापूर्वक कराया। इस मौके पर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बाल कल्याण समिति के सदस्य योगिता कुमारी, डॉक्टर शशांक शेखर, गृह के प्रतिनियुक्त शिक्षक दीनबंधु प्रधान, सौरभ कुमार, नीरज कुमार तथा गार्ड कमलेश कुमार प्रमुख थे।

