OTHERS
एम वी कॉलेज घटना मामले में राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कुलपति को सौंपा पत्र




न्यूज विजन। बक्सर
बीते 4 जुलाई को एम वी कॉलेज में छात्र नेता, प्रोफेसर और कर्मचारियों के बीच हुए मारपीट के बाद दोनों पक्षों द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। जिसके बाद बाद 6 जून को छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष भाई सत्यजीत राज यादव और छात्र राजद बिहार के मुख्य प्रवक्ता सह विश्वविद्यालय के प्रभारी बड़े भाई धीरज कुमार यादव व साथी देवेंद्र पाल के साथ एम वी कॉलेज के अध्यक्ष रवि यादव और छात्र नेता तुषार विजेता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार सह छात्र कल्याण अध्यक्ष से मिलकर एम वी कॉलेज के प्रोफेसर भरत कुमार और चिन्नमय झा पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त करने के लिए आवेदन समर्पित किए।

