उत्पाद विभाग की स्कार्पियो ने बाईक सवार युवकों को रौंदा, एक की हालत गंभीर
घटना शहर के बाजार समिति रोड में सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे तीनो युवक, स्कार्पियो जब्त, चालक हुआ फरार




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड में पुलिस लिखा एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक और दो किशोरों को रौंद दिया। घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवकों को आनन-फानन में स्थानीय लोगो द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां दो का इलाज जारी है। वही गंभीर रूप से घायल किशोर को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने वाहन को स्टेशन रोड से जब्त कर लिया। कहा जा रहा है कि वाहन उत्पाद विभाग का है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेय पट्टी निवासी उत्तम सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, कमल चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र मनीष चौधरी और शंकर चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बाजार समिति रोड में डॉक्टर रामायण सिंह की गली के समीप बाइक लेकर खड़े थे और आपस में बातचीत कर रहे थे इसी बीच एक स्कॉर्पियो जिसका नंबर बी 44 पी 6757 है ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी इस टक्कर में तीनों घायल हो गए। जिसमें मनीष चौधरी की हालत गंभीर है मनीष के साथ इलाजरत घायलों ने बताया कि चालक ने भागने के क्रम में मनीष के शरीर पर दोबारा वाहन चढ़ा दिया अन्यथा उसकी हालत इतनी खराब ना होती ऐसे में उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा जा रहा है।









