आचार्य नरेन्द्र देव मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच एफएलएन किट का हुआ वितरण
जिस तरह शिक्षा के प्रति बिहार सरकार तत्पर है आपसभी अभिभावक भी बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रख प्रतिदिन स्कूल भेजे : अंजू सिंह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार सरकार शिक्षा विभाग की ओर से अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जिसमे तीन बिंदुओं की चर्चा की गई है। जिसमे विद्यालयों में पुस्तकों एवं FLN Kit, Bench-Desk के वितरण के संबंध में। जिस शिक्षा विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है, जो निम्न प्रकार हैं। जिसमें पहला बिंदु स्कूली छात्रों के किट वितरण से जुड़ा है। जिसमें कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को एफएलएन किट वितरण की बात कही गई है।








इसी कड़ी में शनिवार को शहर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित आचार्य नरेंद्रदेव मध्य विद्यालय में शिक्षा समिति की अध्यक्ष अंजू सिंह की उपस्थिति में प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद ठाकुर व वर्ग शिक्षकों द्वारा वर्ग 1, 2 व 3 के बच्चो के बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया। वही मौके पर बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए अंजू सिंह ने कहा की बिहार सरकार बच्चों के शिक्षा के प्रति सजग है। जिसको लेकर अनेको योजनाए पूर्व से चल रही है इसी कड़ी में अब बच्चो को स्कूल में एफएलएन किट वितरण के साथ बेंच डेस्क उपलब्ध करवाने और किताबें वितरण करना है। जिससे बच्चो के पढाई में अब कोई बाधा उत्पन्न न हो। वही आप सभी अभिभावक भी तत्पर होकर बच्चो को प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेंजे ताकि ये सभी आनेवाले दिनों में अपना भविष्य बना सकें।



