OTHERS
आचार्य नरेंद्रदेव मध्य विद्यालय के तीन छात्रों को केनरा बैंक द्वारा मिला 25 -25 सौ
पार्षद प्रतिनिधि मिथिलिश कुमार की पहल पर बैंक प्रबंधक नंदलाल प्रसाद ने प्रदान की राशि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के वार्ड 21 पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार की पहल पर आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय के वर्ग 5, 6 व 7 के तीन अनुसूचित जाती जनजाति के बच्चो को केनरा बैंक के प्रबंधक नन्दलाल प्रसाद द्वारा छात्रवृति की राशि प्रदान की गयी।








जिसकी जानकारी देते हुए मिथिलेश कुमार ने बताया की केनरा बैंक द्वारा हर वर्ष बच्चो को छात्रवृति प्रदान किया जाता है इसी कड़ी में आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय की अध्यक्ष अंजू सिंह और प्रचार्य गौरव कुमार द्वारा गरीब व होनहार छात्रों का चयन किया गया जिसमे रंजीत कुमार, अंशु कुमार व प्रभात कुमार का नाम शामिल है। जिन्हे बुधवार को कलेक्ट्रेट शाखा प्रबंधक नन्दलाल प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार और प्रचार्य गौरव कुमार द्वारा तीनों छात्रों को 25 -25 सौ प्रदान किया गया।



