अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित
सामाजिक समरसता और एकता का पर्व है : अविनाश पांडेय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय और संचालन जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने किया। होली नव वर्ष के आगमन और वसंतोत्सव का महत्वपूर्ण त्यौहार है। विद्यार्थी परिषद हर वर्ष होली के पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन करती है ताकि शिक्षकों और छात्रों के बीच एक शिक्षा परिवार का संकल्पना बनी रहे।








होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि होली सामाजिक समरसता और एकता का पर्व है और अभाविप शिक्षक और छात्र के बिच संकल्पना बनी रहे इसके लिए होली मिलन समारोह हर वर्ष आयोजित करती है। वही जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। होली हर साल मार्च के महीने में हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ मनाई जाती है। वही अंतिम में धन्यवाद ज्ञापन अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह नें किया।मौके पर नगर मंत्री अभिनंदन मिश्र, राजीव पांडेय, विवेक पांडेय, अभिषेक गुप्ता, आदित्य सिंह, सत्यम कुमार,अभिनव पांडेय,रामजी गुप्ता ,अमरेंद्र मिश्र, योगेंद्र कुमार,पियुष यादव, राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।



