कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बक्सर के विद्यार्थियों का सीबीएसई परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन
12वीं कक्षा में अंश कुमार त्रिपाठी ने 94.6% अंकों के साथ मारी बाजी वही 10वीं के टॉपर पद्मेश द्विवेदी ने भी हासिल किए 94.6% अंक, विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम रहा 100%, प्रबंधन ने दी बधाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सीबीएसई ने मंगलवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर के विद्यार्थियों ने दोनों कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं विज्ञान स्ट्रीम में अंश कुमार त्रिपाठी ने सर्वाधिक 94.6%, रियार्थ रचित ने 94.4% और प्रिया सिंह ने 93.8% अंक प्राप्त किए। कक्षा बारहवीं वाणिज्य में रौनक कुमारी ने 93.8%, दिव्या कुमारी ने 92.2% और वर्तिका कुमारी ने 91.2% अंक प्राप्त किए।







प्राचार्य एम् के चौबे ने बताया कि विषयवार उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में अंग्रेजी में 98 ऋषिका, फिजिक्स में 95 अंश कुमार त्रिपाठी, एवं अर्यांश सिंह, रसायन विज्ञान में 98 रिमझिम कुमारी गणित में 97 रियार्थ रचित और आशीष कुमार सिंह, जीव विज्ञान में 95 काजल सिंह, सूचना विज्ञान में 100 रिमझिम कुमारी और शुभम कुमार, शारीरिक शिक्षा में 96 अंश कुमार त्रिपाठी एवं काजल सिंह, अर्थशास्त्र में 97 रौनक कुमारी एवं सुहानी राय, अकाउंटेंसी में 99 रौनक कुमारी, बी.एस.टी.में 92 दिव्या कुमारी एवं दिव्यांशी पांडे ने प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया है।

वही उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा में पद्मेश द्विवेदी 94.6%, अमित केशरी 94.4% और अविश कुमार 93.4% अंक के साथ टॉपर रहे। जबकि 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विषयवार उच्चतम अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों में अंग्रेजी में 96 आशीष चौबे, हिंदी में 97अवीश कुमार, संस्कृत100 अमित केशरी, गणित 100 प्रियांशु तिवारी, विज्ञान 98 ऋचा कुमारी, सामाजिक विज्ञान 99 अमित केशरी, आई.टी. 97 पद्मेश द्विवेदी, प्रीति एवं विश्वजीत सिंह ने प्राप्त कर दसवीं में बेहतर प्रदर्शन किया है
स्कूल के निदेशक डॉ. मोहन चौबे., कार्यपालक प्राचार्य बी.एस.राव, प्राचार्य एम.के. चौबे, उप प्राचार्य के.के. ओझा एवं धर्मवीर दुबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रवि कु. सिंह, श्री रवि पांडे, पुष्पंजय कश्यप, ब्रिजेश कुमार, प्रकाश कुमार, संजय कु. द्विवेदी, अश्वनी कुमार पांडे, ओम प्रकाश राय, संजय कुमार राय, ओम प्रकाश, डी. डी. मिश्रा, अशोक कुमार, जी.के. मिश्रा, के.के. सिंह भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिए।
वीडियो देखें :

