दर्द से तंग आकर एक और युवा ने छोड़ी दुनिया…
इलाज से निराश निशांत ने लगाई फांसी, राजपुर थाना क्षेत्र की घटना, परिजनों में पसरा मातम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना में 19 वर्षीय दिव्यांग युवक निशांत पांडे ने आत्महत्या कर ली। अशोक पांडे के पुत्र निशांत बचपन से ही एक पैर से दिव्यांग था और पिछले कई वर्षों से इलाज करवा रहा था, लेकिन कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा था। निरंतर शारीरिक पीड़ा और मानसिक तनाव से जूझ रहे निशांत ने मंगलवार तड़के अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।







रोजाना की तरह वह सुबह जल्दी उठा लेकिन इस बार छत पर नहीं जाकर कमरे में चला गया, जहां उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसकी मां ने काफी देर तक उसे बाहर नहीं देखा तो कमरे में जाकर देखा, जहां निशांत का शव फंदे से लटका हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि निशांत पिछले कुछ समय से अत्यधिक परेशान था और अक्सर कहता था कि “मेरी जिंदगी में बहुत कष्ट है, जिसे अब सहन करना मुश्किल हो गया है। दिव्यांग निशांत की आत्महत्या ने सबको झकझोर दिया। इलाज की उम्मीद टूटी तो टूटा हौसला भी टूट गया।

