शादीशुदा युवक नाबालिक को झाँसे में लेकर किया दुष्कर्म, हुआ एफआईआर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शादीशुदा एक युवक द्वारा नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्ष से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही महिला थाना पुलिस आरोपित काे गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।








महिला थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया भाेजपुर ओपी क्षेत्र के सुरज गुप्ता गांव के ही एक नाबालिग लड़की काे शादी का झांसा देकर एक वर्ष से याैन शाेषण कर रहा था। लड़की के द्वारा शादी की बात करने पर आरोपी बरगलाता रहा। पीड़िता के पिता जब लड़के के परिजनों से शादी की बात करने गए तो धक्के देकर भगा दिया गया। जिसके बाद नाबालिक युवती ने मामले काे लेकर महिला थाना में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आराेपित पूर्व से शादीशुदा है। महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आराेपित काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।



