66वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो में सृष्टि ने जीता कांस्य, बक्सर पहुंचने पर हुआ स्वागत




न्यूज विजन । बक्सर
त्याग राज इंडोर हॉल, नई दिल्ली में आयोजित 66वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2022 – 2023 दक्ष में बिहार राज्य के बक्सर जिला की सृष्टि राज ने ताइक्वांडो 59 kg वर्ग प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर बिहार तथा बक्सर जिला को गौरवान्वित किया है। यह प्रतिस्पर्धा 2 जुन से 6 जुन तक चला था जिसमे देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें जिले की सृष्टि राज का मुकाबला कई राज्यों के खिलाडियों से हुआ था। वही सृष्टि ने कहा की धैर्य और विश्वास के साथ खेला था वही गुरु और मां पिता का आशीर्वाद मेरे साथ था। सृष्टि की इस सफलता के बाद जिला में पहुंचने पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव संजय सिंह, अध्यक्ष सुनील कुमार तथा कोच शैलेश सिंह के अलावा जिला के ताईक्वांडो सदस्य रानी देवी, प्रिती उपाध्य, निलम वर्मा, अकाश, संजु सिंह, विकाश, राज प्रकाश, सोनल प्रकाश तथा बक्सर ताईक्वांडी के सभी सिनियर खिलाड़ी आयुष, अमन, वैभवी के अलावा सृष्टी के पिता परदिप, माता रंजना रानी और मॉर्निंग ग्रुप के सभी सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे है। सभी ने सृष्टि को बधाई देते हुए एशियन गेम में बेहतर प्रदर्शन के साथ जिले का नाम रौशन करने पर बधाई दिए।

