32 वी सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में जिले की अमीषा ने जीता कांस्य पदक




न्यूज विजन। बक्सर
32 वी सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन 26 जुन से एक जुलाई तक महाराष्ट्र के पुणे जिला में श्री छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 26 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। जिसमें बक्सर जिला से 7 खिलाड़ियों की सहभागिता रही। जिला के 2 खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा जिसमें महिला खिलाड़ी शन्शु फाइटिंग स्पर्धा में अमीषा कुमारी ने अंडर 48 केजी में कांस्य पदक प्राप्त किया। अमीषा का यह राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में तीसरी बार पदक प्राप्त हैं। पुरुष खिलाड़ी में दिलीप कुमार ने तालु रूटिंग स्पर्धा में चौथा स्थान प्राप्त किया दिलीप ने पिछले साल 2022 में 36 वें राष्ट्रीय खेलों में जो गुजरात में संपन्न हुआ था अपना सहभागिता दिया था। अमीषा कुमारी शहर के महर्षि विश्वामित्र कॉलेज की छात्रा है। मेडल प्राप्त करने के बाद अमीषा ने कहा कि अगर हमें जिला प्रशासन द्वारा अगर हमलोगों को अच्छा किट मुहैया करवाया जाए कि हमलोग राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने पर अमीषा को बक्सर वूशु संघ के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, महासचिव मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष राजेश सिन्हा, संयुक्त सचिव विवेक कुमार, राम रतन पाठक, हेरिटेज स्कूल के निदेशक प्रदीप पाठक एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने बधाइयां दी।









