OTHERS
इंस्पेक्टर चंदन झा मुफस्सिल के नए थानेदार




न्यूज विजन। बक्सर
एसपी मनीष कुमार ने शनिवार को प्रोन्नति प्राप्त इंस्पेक्टर चंदन झा मुफस्सिल के नए थानेदार बनाया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों दो इंस्पेक्टर चंदन झा और शंभू भगत को डीआईजी ने रोहतास जिले से बक्सर जिले में पदस्थापित किया था।








पूर्व में मुफस्सिल के थानेदार इंस्पेक्टर सुनीत सिंह के भोजपुर तबादले के बाद यहां इंस्पेक्टर की कमी हो गई थी। इसके बाद एसपी मनीष कुमार के अनुरोध पर डीआईजी एनसी झा ने दो तेजतर्रार इंस्पेक्टरों को बक्सर भेजा, जिनमे एक चंदन झा को एसपी ने शनिवार को मुफस्सिल का नया थानेदार बनाया है। नए थानेदार को 24 घंटे के भीतर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है।




