OTHERS

इलेक्ट्रिक बाइक के प्री बुकिंग पर श्याम ट्रेडर्स ज्योति चौक में पाएं नकद छूट के साथ गिफ्ट

फ्लिपकार्ट के माध्यम से 15,000 रु0 तक के विशेष नगद छूट, साथ ही सभी ग्राहकों को मिलेगा 35,000 रुपये तक का स्केच कूपन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

दीपावली एवं छठ पूजा के मौके पर ग्राहक बाइक एवं ज्वेलरी, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के साथ अब सबसे ज्यादा लोगों की जरुरत बाइक हो गयी है। इस त्यौहार के मौसम में सभी कम्पनियो द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक स्किम भी लाया जाता है। इसी कड़ी में धनतेरस, दिपावली, भाईदूज एवं छठ महापर्व के शुभ अवसर पर श्री श्याम ट्रेडर्स ज्योति प्रकाश चौक ओकाया इलेक्ट्रिक बाइक शोरुम भी बना रहा है ग्राहकों को भारी छूट एवं गिफ्ट के साथ आने वाले त्योहारों को और भी खास।

 

श्री श्याम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सौरव बजाज ने बताया कि ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग पर पायें नगद छूट के साथ गिफ्ट हैम्पर एवं 5,000 रुपये मूल्य के सुनिश्चित एक्सेसरीज बिल्कुल मुफ्त। साथ ही सभी ग्राहकों को मिलेगा 35,000 रुपये तक का स्कैच कूपन, जिसे स्कैच करके ग्राहक जीत सकते हैं सोना-चांदी के सिक्के, लैपटॉप, मोबाईल, स्मार्ट वाच, स्मार्ट टी.वी., ,माइक्रोवेब, होलीडे टीप एवं ढ़ेरों अन्य सामान। उन्होंने कहा कि  बताया कि ओकाया गाड़ी की खरीद पर अब केन्द्र सरकार के साथ साथ बिहार सरकार द्वारा भी ई.वी. को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सीडी उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे ग्राहक को गाड़ी और भी कम कीमत पर उपलब्ध हो रही है। ओकाया अपने ई0वी0 को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक कम कीमत पर पहुंचाने के लिए इस सीजन में फ्लिपकार्ट केे माध्यम से 15,000 रु0 तक के विषेश नगद छूट का लाभ भी दे रही है।

 

 

एजेन्सी पर गाड़ियां फाइनेन्स पर आसान मासिक किस्तों में भी उपलब्ध है। अब गाडी की कीमत 50990 रुपये से शुरु होती है एवं 60 किलोमीटर से 170 किलोमीटर तक का माईलेज मिलता है, मेटल बॉडी में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है। कम्पनी का ऑथोराईज्ड सर्विस सेन्टर भी है। उन्होंने कहा की ग्राहक शो रूम पहुंचकर फ्री टेस्ट राइड लें या किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो0 नं0 7282840104 पर और बुक करें अपना फैमली ई-स्कूटर। ऑफर सिमित समय के लिए है, जल्दी करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button