ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आईईएसएम ने निकाला जुलूस
ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवान और सिविल जनता के लिए दो मिनट का मौन धारण कर दी गयी श्रद्धांजलि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट द्वारा जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में सैनिक कार्यालय मां मुंडेश्वरी अस्पताल में एक बैठक हुई जिसमें भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के सभी टेररिस्ट कैंप को ध्वस्त कर पाकिस्तान द्वारा भारत में भेजे गए सैकड़ों ड्रोन जिसे भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त करते हुए अपनी मिसाइल से पाकिस्तान के लगभग 7 एयर वेश को ध्वस्त कर दिया गया, जिस पर सभी सैनिकों ने खुशी और विजय का जश्न मनाया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा ने किया। बैठक में जिला के हर क्षेत्र से लगभग 200 पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने भाग लिए।








आईईएसएम के डायरेक्टर डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय ने कहा ही पाकिस्तान अनुशासनहीन देश है जहां उसके प्रधानमंत्री और सेना में कोई तालमेल ही नहीं है जिसका मिशाल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता कर सीजफायर घोषणा करने के बावजूद भी उसका उल्लंघन किया और ड्रोन हमला किया। जिसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया। अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देनेवाला देश बताया जिसकी जनता भूखे मर रही है और अभी भी वो गीदड़ भभकी देता आ रहा है। जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अधर्म पर धर्म की विजय है। पाकिस्तान जिस चाइना के बल पर उछल रहा था उसी के ड्रोन और मिसाइल ने दिया धोखा। पूरा विश्व ने देखा नजारा और चाइना के ड्रोन को भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया और मिसाइल भी ध्वस्त कर दिया। परमाणु बम छोड़ने की धमकी देने वाला पाकिस्तान पूरे विश्व में दया की भीख मांगता रहा।




सभापति कैप्टन बी एन पांडेय ने पाकिस्तान को कभी भी नहीं सुधरने वाला देश बताया। सभी सैनिकों ने एक स्वर में भारत के विजय का जश्न मनाया और भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आई ई एस एम बक्सर जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गुंजयमान कर दिए। ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवान और सिविल जनता के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया और विजय के उपलक्ष में राष्ट्रगान गाया गया । देखते ही देखते मीटिंग जुलूस के रूप में बदल गया और जुलूस मां मुंडेश्वरी अस्पताल से ज्योति चौक, वीर कुंवर सिंह चौक से होते हुए मां मुंडेश्वरी अस्पताल में समाप्त हो गया।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष जे पी सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय पाठक, महासचिव श्रीनिवास सिंह, सचिव हरेंद्र मिश्रा, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया पंडित, उप सभापति द्वारिका पाण्डेय, संयोजक राम नाथ सिंह, उप संयोजक भरत मिश्रा, तकनीकी ऑफिसर फूल बदन सिंह, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह, उप तकनीकी ऑफिसर धनंजय दुबे, ललन चौबे, राम इकबाल सिंह, नारद यादव, आर सी पाल, राजेंद्र चौबे, रवि कांत राय, राधा मोहन पासवान, किशन लाल, पवन कुमार सिंह, जग नारायण साहू, धतूरी सिंह, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी दुबे, इटाढी प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, योगेंद्र सिंह, हकीम प्रसाद, अलख नारायण श्रीवास्तव, रिंकी देवी, कलावती देवी, माया देवी एवं सैकड़ों पूर्व सैनिक शामिल रहे।
वीडियो देखें :

