अपने क्षेत्र का असफल व्यक्ति यहाँ नेतृत्व करने आये है, मै अपने जीवन में सफल व्यक्ति रहा हूँ जिसे अपने भाई बहनों के बीच बाँटने आया हूँ : आनंद मिश्रा
हमारे लोगों को डराने, धमकाने और बरगलाने का कार्य एक बड़ी पार्टी के लोगों द्वारा किया जा रहा है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
एक असफल व्यक्ति आया है यहाँ के लोगों का नेतृत्व करने और हमारे लोगों को डराने धमकाने के साथ बरगलाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि मेरी सफलता को लोकसभा क्षेत्र की जनता भली भांति जान रही है। उक्त बातें शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान बक्सर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा।








उन्होंने कहा की अपनी टीम का स्टार प्रचारक और प्रत्याशी के साथ व्यवस्था भी देख रहा हूँ जो की एक बड़ी पार्टी के लोग सिर्फ मेरी बात कर रहे है। जो की सोशल मिडिया के पेज पर आपलोग देख रहे होंगे। जब मै यहाँ के लोगों की राय सलाह से चुनाव लड़ने का एलान किया तब पार्टी के लोगों ने कहा की देखते रहिये वो नामांकन नहीं करेंगे, जब नामांकन कर दिया तो उसी पार्टी के लोगों द्वारा जिन्हे हमसे भय हो गया है हमें डिस्टर्व करने के लिए हमारे नाम का एक बहरूपिया को उतारा जिसको हमारे तरह गमछा लेकर और झूठी हंसी बनाने का प्रयास किया गया। जो की कभी असल जीवन में हमारी तरह नहीं बन सकता। ये सब पब्लिक के बिच भ्रम पैदा करने के लिए किया गया है। इसके बाद हमें डराने के लिए असम के मुख्यमंत्री को बुलाया गया। अब उस पार्टी के लोग अपनी हार का भी ठीकरा हमारे ऊपर फोड़ रहे है।
आनंद मिश्रा ने कहा की मै अपनी धरती अपने लोगों के लिए सबकुछ छोड़कर आया हूँ यहाँ के लोगों को सफलता दिलाने के लिए। अब भी काफी लोगों के गांव नहीं पहुंच रहा हूँ जहा नहीं पहुंच पाएंगे 4 जून के बाद भी उस गांव में जायेंगे। अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति रहा हूँ मई अपनी सफलता की पूंजी अपने भाइयों और बहनों के बीच बाँटने आया हूँ। और यहाँ अपनी कारगुजारियों की वजह से असफल होने के बाद यहाँ के लोगों को बेवकूफ बना नेतृत्व करने आये है। वही उन्होंने कहा की हमारे लोगों को भी बड़ी पार्टी के लोगों द्वारा डराया, धमकाया और बरगलाया जा रहा है और कहा जा रहा है की आनंद मिश्रा को वोट देंगे तो राजद जित जायेगा। तो पूछना चाहते है की ऐसी कौन सी ईवीएम है जो की हमको वोट डालने से राजद जित जायेगा। वही उन्होंने कहा की इस चुनाव मैदान में कौन सा ऐसा प्रत्याशी है जो अपना सब कुछ त्याग कर अपने लोगों के बीच आया है।




