हत्या, अपहरण मामले में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी विशाल श्रीवास्तव गिरफ्तार
जिले के विभिन्न थानों में विशाल श्रीवास्तव पर हत्या, अपहरण, लूट, डकैती जैसे 20 मामले है दर्ज




न्यूज विजन। बक्सर
हत्या और अपहरण मामले में फरार चल रहे जिले के हिस्ट्रीशीटर अपराधी विशाल श्रीवास्तव को पुलिस ने धर दबोचा। विशाल पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग 20 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है।
शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि विशाल श्रीवास्तव चौसा रेलवे स्टेशन के आसपास है जो ट्रेन पकड़कर कही बाहर निकलने वाला है। जिसपर एसपी ने सूचना का सत्यापन करवाया और सही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीआईयू प्रभारी यूसुफ अंसारी को टीम बनाकर गिरफ्तारी का निर्देश दिए।
जिसपर डीआईयू प्रभारी ने मुफसिल थाना प्रभारी के सहयोग से छापेमारी कर चौसा रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि विशाल टॉप टेन अपराधियो की सूची में शामिल है। जिस पर जिले में कुल 20 कांड (लूट/डकैती/हत्या एवं आर्म्स एक्ट) दर्ज है। इन मामलों में मुफस्सिल थाने में दर्ज अपहरण एवं औद्योगिक थाने में दर्ज लूट कांड के मामले में वह फिलहाल फरार चल रहा था।
विशाल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की टीम में शामिल डीआइयू प्रभारी यूसूफ अंसारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआइयू के नितीश कुमार, सिपाही विकास कुमार, ऋषिकेश उपाध्याय, अनुराग कुमार, धीरज कुमार, रौशन कुमार पासवान, चन्दन कुमार, पवन कुमार, जय कुमार, सुदेश कुमार, अरूण कुमार प्रसाद, रविंद्र कुमार शामिल रहे।

