सैनिक संघ की पहल से तीन आश्रितों को वर्षो बाद मिलेगा पेंशन
सैनिक संघ द्वारा आयोजित किया गया मीडिया सम्मान समारोह




न्यूज विजन । बक्सर
रविवार को सैनिक संघ को सहयोग प्रदान करने वाले समाज सेवियों और मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी और मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने की। जिला के हर क्षेत्र से लगभग 250 पूर्व सैनिकों एवम वीर नारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के निदेशक डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय ने कहा की ये सैनिक संघ के लिए गर्व की बात है की आज भारत के चौथे स्तंभ को सम्मानित करने का मौका मिला है। वही जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्यासागर चौबे ने कहा की सैनिक संघ पतित पावन धरती से भारत सरकार से आग्रह करता है की हमारे देश की मीडिया जो दिन रात निर्भीक होकर जनता की आवाज को धरातल पर हर स्तर से पहुंचाती है उसे जीवन सुरक्षा के लिए भी भारत सरकार ध्यान दे और उनके लिए स्पेशल जीवन बीमा के रूप में कमसे कम पचास लाख रुपया घोषित करें। वही उपस्थित तीन पीड़ित सैनिक कमलेश अंधा लडका जो ट्रेनों में भीख मांगता था, नायक कपिल मुनि सिंह जिन्हे 30 वर्षों से पेंशन नहीं मिल रहा था, वीर नारी कल्पना देवी पति स्वर्गीय सिपाही कामता प्रसाद सिंह जिन्हे 22 साल से पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्हे संघ की पहल पर पेंशन मिलने जा रहा है। संघ के मनोबल को बढ़ानवाले स्वर्गीय वारंट ऑफिसर हरेंद्र नाथ ओझा का बेटा आनंद ओझा और हवलदार बब्लू पाण्डेय को अंग वस्त्र और माल्यार्पण से सम्मानित किया गया। मौके पर सैनिक संघ के उपाध्यक्ष जे पी सिंह, उपाध्यक्ष आर बी ओझा, कोषाध्यक्ष आर बी सिंह, महासचिव राजबली सिंह, सभापति बी एन पाण्डेय, चेयरमैन अलख नारायण श्रीवस्तव, उप चेयरमैन संजय पाठक, पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, तारकेश्वर पाण्डेय, आर सी पाल उप सचिव श्रीनिवास सिंह, फुल बदन सिंह, गणेश सिंह, श्रीकांत उपाध्याय, द्वारिका पाण्डेय, आई डी सिंह, कामख्या पाण्डेय, हरिहर सिंह हरेंद्र मिश्रा, राम नाथ सिंह, राधा मोहन पासवान, बब्लू पाण्डेय, उमा शंकर शर्मा, धरराज त्रिपाठी, वीर नारी रिंकी देवी, कल्पना देवी, धर्मावती देवी, शुशीला देवी एवम सैकड़ों पूर्व सैनिक।

